आपके जन्मदिवस के पावन अवसर पर मैं हृदय से हार्दिक शुभकामनाएँ



श्री नरेन्द्र मोदी जी
माननीय प्रधानमंत्री भारत
साउथ ब्लॉक, रायसीना हिल
नई दिल्ली – 110011
भारत सरकार

आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी,

आपके जन्मदिवस के पावन अवसर पर मैं हृदय से हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाई अर्पित करता हूँ। ईश्वर आपको दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और समृद्ध जीवन प्रदान करें ताकि आप राष्ट्र और मानवता की सेवा में सदैव तत्पर रहें।

आपका दूरदर्शी नेतृत्व, शांति, प्रगति, विकास और वैश्विक सौहार्द के प्रति अटूट संकल्प तथा समाज उत्थान के लिए आपका अथक परिश्रम न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व के लिए प्रेरणास्रोत है। हम प्रार्थना करते हैं कि आपका यह महान संकल्प और दृष्टि हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए उज्ज्वल और सशक्त भविष्य का मार्ग प्रशस्त करें।

जय श्री राम।

सादर,
डॉ. एंथनी राजू
एडवोकेट, सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया
चेयरमैन, ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ ह्यूमन राइट्स, लिबर्टीज एंड सोशल जस्टिस (AICHLS)
चेयरमैन, वर्ल्ड काउंसिल फॉर पीस, टॉलरेंस एंड ह्यूमैनिटी, दुबई

श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ | डॉ एंथनी राजू, सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता एवं मानवाधिकार नेता

#जन्मदिनमुबारकमोदीजी #नरेंद्रमोदी #प्रधानमंत्रीभारत #डॉएंथनीराजू #मानवाधिकार #शांति #वैश्विकनेतृत्व #विजनरीलीडर #इंडियाफर्स्ट #सेवाभाव #मोदीजीप्रेरणा #AICHLS #विश्वशांति
  #humanrightscommission #humanrightscouncilofindia #nationalhumanrightscommission #nhrc #humanrightscommissiondelhi #NHRC 

Create Account



Log In Your Account